हरदा में भी मॉडल मंडी एक्ट का विरोध, सामूहिक अवकाश पर रहे कर्मचारी - United Sangharsh Morcha Madhya Pradesh Mandi Board Bhopal
हरदा जिले में भी संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल के आह्वान पर गुरुवार को मंडियां बंद रहीं. जिले के करीब 100 से अधिक मंडी कर्मचारी और अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहे.
हरदा।केंद्र सरकार के नए कानून मॉडल मंडी एक्ट के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल के आह्वान पर मंडी के कर्मचारी विरोध स्वरूप 1 दिन के सामूहिक अवकाश पर हैं, जिसके चलते गुरुवार को जिले की सभी मंडियां बंद रहीं. मंगलवार को मंडी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कृषि मंत्री कमल पटेल को ज्ञापन देकर सामूहिक हड़ताल पर जाने की बात बताई थी. बता दें कि, मॉडल मंडी एक्ट के विरोध में गुरुवार को जिले के करीब 100 से अधिक मंडी कर्मचारी और अधिकारी सामूहिक अवकाश पर हैं. वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंडी कर्मचारियों को मॉडल मंडी एक्ट में किसानों के साथ-साथ मंडी कर्मचारियों, तुलावटियों सहित हम्मालों के हितों का ध्यान रखने की बात कही है.
वहीं मॉडल मंडी एक्ट को लेकर मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि, केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए मॉडल मंडी एक्ट से मंडी की आय कम होगी. जिससे मंडी कर्मचारियों को वेतन के साथ-साथ उनकी पेंशन सहित अन्य समस्याएं उत्पन्न होंगी. इसी बात को लेकर प्रदेश भर के मंडी कर्मचारी गुरुवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहे.