हरदा।कृषि उपज मंडी परिसर में बीते 10 दिनों से जारी मंडी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को प्रांतीय संगठन के निर्देश के बाद समाप्त हो गई, लेकिन व्यापारियों की हड़ताल अभी भी जारी है. जिससे मंडी में खरीदी शुरू नहीं हो पाई है. मंडी कर्मचारियों के द्वारा मॉडल एक्ट को लागू किए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर क्रमिक भूख हड़ताल भी की थी, प्रदेश संयुक्त मोर्चा भोपाल के निर्देश के बाद हड़ताल समाप्त हो गई है.
हरदा: मंडी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म, व्यापारियों की हड़ताल जारी - हरदा कृषि उपज मंडी
हरदा कृषि उपज मंडी परिसर में बीते 10 दिनों से जारी मंडी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार खत्म हो गई है, लेकिन व्यापारी अब भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं,
मंडी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म
जिले की सभी छह मंडियों के करीब 300 से अधिक कर्मचारियों के द्वारा वेतन-भत्ते, पेंशन,राज्य सेवा कर्मचारी घोषित करने आदि मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर थे. जिससे मंडी के सभी काम ठप हो गए थे. संगठन के चंद्रप्रकाश भलावी ने बताया कि हमारे प्रांतीय संगठन से मिले निर्देश के बाद हमारी हड़ताल सोमवार से खत्म हो गई है.
Last Updated : Oct 5, 2020, 3:07 PM IST