हरदा।कृषि संबंधी तीनों विधेयक संसद से पास हो चुके हैं, लेकिन उनके विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. देशभर के किसान मॉडल एक्ट खिलाफ सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. हरदा में संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड के आह्वान पर सभी मंडियों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले चार दिन से हड़ताल पर बैठे हैं.
मुख्यमंत्री के द्वारा 15 दिनों के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मांगे पूरी न होने के बाद कर्मचारियों ने फिर से हड़ताल शुरू कर दी है. प्रदेश की सभी मंडियों में मॉडल एक्ट लागू किए जाने को लेकर मंडी कर्मचारियों ने आक्रोश जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. जिससे मंडी का सभी काम ठप है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है उनकी हड़ताल जारी रहेगी.
शहीद भगत सिंह की जयंती पर गाए देशभक्ति के गीत