मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में मॉडल एक्ट का विरोध जारी, मंडी के कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

हरदा में मॉडल एक्ट का विरोध जारी है, संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड के आह्वान पर सभी मंडियों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले चार दिन से हड़ताल पर बैठे है.

Market employees are opposing market bill,
मंडी बिल का मंडी कर्मचारी कर रहे हैं विरोध,

By

Published : Sep 28, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 8:40 PM IST

हरदा।कृषि संबंधी तीनों विधेयक संसद से पास हो चुके हैं, लेकिन उनके विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. देशभर के किसान मॉडल एक्ट खिलाफ सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. हरदा में संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड के आह्वान पर सभी मंडियों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले चार दिन से हड़ताल पर बैठे हैं.

हरदा में मॉडल एक्ट का विरोध जारी

मुख्यमंत्री के द्वारा 15 दिनों के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मांगे पूरी न होने के बाद कर्मचारियों ने फिर से हड़ताल शुरू कर दी है. प्रदेश की सभी मंडियों में मॉडल एक्ट लागू किए जाने को लेकर मंडी कर्मचारियों ने आक्रोश जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. जिससे मंडी का सभी काम ठप है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

शहीद भगत सिंह की जयंती पर गाए देशभक्ति के गीत

मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने भी हड़ताल को अपना अपना समर्थन दिया गया. वहीं मंडी कर्मचारियों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर देशभक्ति के गीत गाकर धरना स्थल पर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया. इस अवसर पर मंडी कर्मचारियों के द्वारा भगवत गीतों का भी गायन किया गया. साथ ही प्रशासन से कर्मचारियों की सभी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की है.

मांगें मानने पर होगी हड़ताल खत्म

मंडी कर्मचारी संघ के चंद्रप्रकाश भलावी ने बताया कि मंडी कर्मचारियों की वेतन भत्ते और पेंशन की व्यवस्था और मंडी कर्मचारियों को शासकीय सेवा कर्मचारी घोषित करने आदि मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की गई है. जब तक सरकार के द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

Last Updated : Sep 28, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details