मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब MP का गजब कारनामा, 9वीं कक्षा के छात्रों को थमाया 12वीं का पेपर, फिर घर-घर जाकर मांगे प्रश्न पत्र

अजब एमपी में शिक्षा विभाग का एक और गजब कारनामा सामने आया है. जहां जिले के एक सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्रों को 12वीं क्लास का पेपर थमा दिया गया था. वहीं अपनी गलती आमने आने के बाद विभाग मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है. इधर आज फिर से 9वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर आयोजित किया जा रहा है.

mp news

By

Published : Mar 2, 2019, 2:02 PM IST

हरदा। अजब एमपी में शिक्षा विभाग का एक और गजब कारनामा सामने आया है. जहां जिले के एक सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्रों को 12वीं क्लास का पेपर थमा दिया गया था. वहीं अपनी गलती आमने आने के बाद विभाग मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है. इधर आज फिर से 9वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर आयोजित किया जा रहा है.

मामला जिला मुख्यालय से करीब 11 किमी दूर ग्राम पंचायत अवगांव कला का है, जहां स्थित एक हाईस्कूल में 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. 28 फरवरी को कक्षा 9वीं की अंग्रेजी विषय का पेपर था. इस दौरान 52 छात्रों को 12वीं की बोर्ड एग्जाम का अंग्रेजी का पेपर दिया गया. वहीं बच्चों ने भी प्रश्न पत्र हल कर उत्तर पुस्तिका जमा कर दी. जब मामले की पोल खुली, तो आनन-फानन में बच्चों के घर से कक्षा 12वीं के प्रश्न पत्र एकत्रित किए गए. वहीं शनिवार यानि आज एक बार फिर से अब 9वीं के छात्रों का अंग्रेजी का एग्जाम आयोजित किया गया.

harda

गौरतलब है कि गलत प्रश्नपत्र बांटे जाने का मामला का उस वक्त खुला, जब एक मार्च से शुरू हुई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्ष राजेश्वरी दुबे प्रश्नपत्र लेने थाने पहुंची. उस दौरान उन्होंने देखा कि कक्षा 12वीं की प्रश्न पेटी का ताला खुला है. जिसके बाद आनन फानन में जिला शिक्षा अधिकारी सीएस टैगौर सहित अन्य अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद अंग्रेजी का प्रश्न पत्र बच्चों के घर से मंगवाया गया. वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी सीएस टैगोर ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार करते हुए लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details