धूमधाम से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, आम से खास हर कोई होगा शामिल - enthusiasm among devotees
हरदा के प्राचीन जगदीश मंदिर से 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी. मंदिर से पिछले छह सालों से लगातार रथयात्रा निकाली जा रही है. रथयात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह बना हुआ है.
भाजपा विधायक कमल पटेल
हरदा। बाजार वार्ड में स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर से 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी. मंदिर से पिछले छह सालों से लगातार रथयात्रा निकाली जा रही है जिसमें शहर के राजनीतिक दलों से जुडे लोगों सहित महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. वहीं हरदा से भाजपा विधायक कमल पटेल ने साथियों के साथ बाजार पहुचंकर लोगों को रथयात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
- प्राचीन जगदीश मंदिर से 4 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा.
- जगदीश मंदिर से पिछले छह सालों से लगातार निकाली जा रही है रथयात्रा.
- रथयात्रा में राजनीतिक दलों से जुडे लोगों के साथ आम लोग भी होते हैं शामिल.
- भाजपा विधायक कमल पटेल ने लोगों को रथयात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
- रथयात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह बना हुआ है.