मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूर्य की किरणें करती हैं भगवान गुप्तेश्वर का अभिषेक,मंदिर में बने यंत्र का जल पीने से प्रसव पीड़ा में मिलती है राहत ! - हरदा

वैसे तो हर शिवालय अपनी एक अलग विशेषता और पहचान रखता है. वहीं हरदा जिले के ग्राम चारुवा में भी भगवान गुप्तेश्वर का चमत्कारिक मंदिर है. भगवान गुप्तेश्वर के इस मंदिर में मध्यप्रदेश ही नहीं महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं. वहीं महाशिवरात्रि के पर्व पर हजारों भक्त दर्शन करने और मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भगवान शिव की आराधना करते हैं.

harda

By

Published : Mar 3, 2019, 12:59 PM IST

हरदा। वैसे तो हर शिवालय अपनी एक अलग विशेषता और पहचान रखता है. वहीं हरदा जिले के ग्राम चारुवा में भी भगवान गुप्तेश्वर का चमत्कारिक मंदिर है. भगवान गुप्तेश्वर के इस मंदिर में मध्यप्रदेश ही नहीं महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं. वहीं महाशिवरात्रि के पर्व पर हजारों भक्त दर्शन करने और मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भगवान शिव की आराधना करते हैं.


इस मंदिर से जुड़ी एक मान्यता के अनुसार लोगों का कहना है कि प्राचीन गुप्तेश्वर मन्दिर में बने यंत्र का जल गर्भवती महिलाओं को पिलाने से उन्हें प्रसव के दौरान पीड़ा न के बराबर होती है. बताया जा है कि इस मंदिर का निर्माण पाण्ड काल में ऋषि महात्माओं के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ किया गया था. लेकिन मुगल काल के दौरान मंदिरों को तोड़ने से बचाने के लिए लोगों ने इस शिवलिंग को मिट्टी से ढक दिया था.

harda

जिसके बाद चारुवा के एक सोनी परिवार के एक सदस्य को भगवान शिव ने यहां बने बीहड़ में शिवलिंग होने की जानकारी सपने दी थी. जब गांव के लोगों ने उसी स्थान पर खोदकर मंदिर निकला. इस मंदिर में सूर्य के उत्तरायण और दक्षिणयां होने के दौरान एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. सूर्योदय के समय जब सूर्य की किरण सीधे गुप्तेश्वर के शिवलिंग पर पड़ती है तब एक अलौकिक ज्योत के समान दिखाई देता है. ऐसा भी कहा जाता है कि सूर्यदेव की किरणें शिवलिंग का अभिषेक करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details