मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने काटी सैलून संचालकों की कमाई, जिंदगी हुई बेपटरी, व्यवसाय चौपट - harda news

लॉकडाउन की वजह से हरदा जिले में सैलून संचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. बीते 18 दिनों से दुकानें बंद हैं, जिससे अब घर चलाना मुश्किल हो रहा है.

livelihood crisis in front of salon operators in harda
सैलून संचालकों के रोजी-रोटी का संकट

By

Published : Apr 11, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 7:20 PM IST

हरदा। हरदा जिले के हेयर सैलून मालिकों पर कहर बनकर बरपा है. रोज सुबह से ही अपने काम में जुट जाने वाले ये लोग अब घर पर बैठे हैं. लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद हैं. जिससे इनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. इतना ही नहीं हेयर सैलून चलाने वाले लोगों में ज्यादातर दुकान किराए से लिए हुए हैं. अब दुकान चले या ना चले दुकान मालिक को तो समय पर किराया चाहिए. लगातार 18 दिनों से घर बैठे इन लोगों के सामने अब आर्थिक संकट गहराने लगा है. जिससे इन परिवारों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

सैलून संचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट

अगर एक दफा मान लिया जाए कि ये अपने काम को आस-पड़ोस में डोर-टू-डोर करके भी घर का चूल्हा जला लें, तो इसमें भी कई समस्याएं सामने आ रही हैं. लोग संक्रमण के डर से हेयर कट और सेविंग करवाने में डर रहे हैं. वहीं हेयर सैलून संचालकों का कहना है कि उनका प्रोफेशन ही ऐसा है, जिसमें सोशल डिस्टेंस मेंनटेन कर पाना मुश्किल है.

संकट की इस घड़ी में एक तरफ घर चलाना मुश्किल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ संक्रमण का खतरा इतना है कि बाकि बातें भी जरुरी हैं. ऐसे में इन लोगों के सामने पशोपेश की स्थिति बन गई है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details