मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में दोपहर बाद खुली शराब दुकानें, गोले में खड़ा होकर लोगों ने किया इंतजार

हरदा में बुधवार दोपहर शराब की दुकानें खोली गई. इस दौरान शहर में शराब दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गई. वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सभी ग्राहकों को गोले में खड़ा करवाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा.

liquor shops open in harda
हरदा में खुली शराब दुकानें

By

Published : May 6, 2020, 5:57 PM IST

हरदा।जिले में कोरोना संक्रमित तीन मरीज होने की वजह से हरदा जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है. वहीं लॉकडाउन के बीच शासन के आदेश के बाद जिले में पहली बार बुधवार दोपहर से जिले की सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें खोली गई. इस दौरान जिले में बड़ी संख्या में सूराप्रेमी शराब लेने के लिए दुकानों के सामने कतार में खड़े नजर आए.

हरदा में खुली शराब दुकानें

ये भी पढ़ें-हरदा में नहीं खुली शराब की दुकानें, सुबह से ही लोग कर रहे थे इंतजार

इस दौरान शराब लेने आए लोगों को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा. बता दें, शहर में कई जगह शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को सेनिटाइजर से हाथ धुलाकर खरीदी करने दी. वहीं, लंबे समय बाद शराब दुकानें खुलने से सूराप्रेमियों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें-सूरत से हरदा आए मजदूर, क्वॉरेंटाइन सेंटर को बनाया घर जैसा...

जैसे ही शराब प्रेमियों को जानकारी मिली कि दोपहर से शहर में शराब दुकानें खुलनी हैं. उसके बाद तेज धूप में ही शराब दुकानों के बाहर लंबी कतारें दिखीं. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों नें शराब दुकान के बाहर गोले बनावाए, साथ ही वहां शराब लेने आए सभी ग्राहकों को गोले में खड़ा करवाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें-इस शहर में 3 मई के बाद ट्रांसपोर्टरों को मिल सकती है राहत, बाहरी लोगों के लिए रहेगा प्रतिबंध

आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर संग्रामसिंह गोरे ने बताया कि बुधवार की दोपहर बाद हरदा में देशी-विदेशी शराब की दुकानें खुल गई हैं. प्रशासन द्वारा दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details