मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: आंबा रहटगांव के जंगल में करंट लगने से तेंदुए की मौत

हरदा जिले के आंबा रहटगांव के जंगल में करंट की चपेट में आने से तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है, वन विभाग को आशंका है की तेंदुए को शिकार के लिए मारा गया है.

Leopard dies due to electrocution in Amba Rahtgaon forest in harda
तेंदुए की मौत

By

Published : Feb 2, 2021, 1:42 AM IST

हरदा।आंबा रहटगांव के जंगल में करंट की चपेट में आने से तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है, वन विभाग को आशंका है की तेंदुए को शिकार के लिए मारा गया है. तेदुआ वन विभाग को सोमवार को मिला, जो बुरी तरह करेंट में झुलस गया था.

मृत अवस्था मे मिले तेंदुए को लेकर पशु चिकित्सक और वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुची और जांट कर उसे पोस्टमार्ट में के लिए ले गई. मंगलवार सुबह तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद वन विभाग ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

आशंका है कि करीब चार साल के इस नर तेंदुए को अज्ञात आरोपियों ने शिकार कर आम्बा के जंगल मे बिजली के तार से मारा गया है. रहटगांव तहसील के ग्राम आम्बा, मन्नासा एवं खारी के ग्रामीणों से वन विभाग के द्वारा घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details