हरदा। उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाली लाख की फसल पर अब हरदा के किसानों ने भी भरोसा किया और अरहर के साथ अपने खेत में लाख की फसल लगा दी. चारखेड़ा गांव के किसान सुनील पटेल को इस नवाचार से लाभ की उम्मीद है और उन्होंने इस फसल को लगाने की विधि भी बताई है.
लाख की खेती को देखते किसान लाख की खेती करने वाले सुनील पटेल का कहना है कि उन्हें कृषि विभाग द्वारा लाख का किट भी उपलब्ध कराया गया है. इस फसल से अरहर की फसल के साथ-साथ उन्हें 40 से 50 हजार रुपए की अतिरिक्त आय होने की संभावना है.
कृषि विभाग ने बालाघाट के बाद हरदा जिले में आभूषणों के निर्माण में काम आने वाले लाख की खेती करने के लिए किसानों के साथ नवाचार किया है. चारखेड़ा गांव में अरहर की खेती के साथ लाख के कीड़े उपलब्ध कराकर किसानों को एक फसल के साथ दोगुनी आमदनी प्राप्त करने की शुरुआत की गई है.
हरदा के किसानों ने किया नवाचार कृषि विभाग के मुताबिक लाख के लिए हरदा जिले का मौसम और जलवायु अनुकूल है, जिसके चलते किसानों को आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. चारखेड़ा गांव में पहली बार लाख की फसल लगाई गई है. यहां के किसानों को उम्मीद है कि अरहर की फसल के साथ उन्हें लाख से भी अच्छा खासा मुनाफा होगा.