हरदा। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-34 के अंतर्गत आने वाले विकास नगर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घरों के आस-पास जमा गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है. लिहाजा इन समस्याओं की वजह से महिलाओं ने आज महिला कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष सुष्मिता चौहान के साथ मिलकर वार्ड में जमकर प्रदर्शन किया.
विकास नगर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, महिलाओं ने जताई नाराजगी - Mahila Congress Seva Dal
हरदा जिले की विकास नगर कॉलोनी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रही हैं, जिसके चलते आज महिलाओं ने महिला कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष सुष्मिता चौहान के साथ मिलकर जमकर प्रदर्शन किया.
महिलाओं का कहना है कि उनकी कॉलोनी वैध है. इसके बावजूद भी यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. उनका कहना है कि कॉलोनी का नाम जरूर विकास नगर है, लेकिन विकास के नाम पर यहां कोई कार्य नहीं हो पाया है, जिसके चलते रोजाना गंदगी के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.
प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं को तत्काल मूलभूत सुविधाओं को दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही ये भी कहा कि उनके आस-पड़ोस में जिन लोगों के खाली प्लॉट हैं, उनके नाम बताएं, ताकि नगर पालिका के द्वारा जुर्माना लगाकर उन प्लॉट पर मिट्टी डलवाई जा सके.