मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री से बदतमीजी पड़ी महंगी, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बर्खास्त

हरदा में जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने आए, जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा के खिलाफ नारे लगाने वाले और तेज आवाज में बात करने वाले किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने महासचिव पद से बर्खास्त कर दिया है.

Kisan Congress state general secretary Shailendra Verma dismissed in harda
किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा बर्खास्त

By

Published : Jan 24, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 10:19 AM IST

हरदा।जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने आए जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा ने नारे लगाए थे. इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने उन्हें महासचिव पद से बर्खास्त कर दिया गया है.

किसान कांग्रेस के संगठन महामंत्री और कार्यालय प्रभारी रामशरण सी राणा ने एक पत्र जारी कर संगठन के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा को कांग्रेस के प्रति अपशब्द कहने के चलते महासचिव पद से बर्खास्त करने के निर्देश दिए थे.

किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा बर्खास्त

इस पूरे मामले को लेकर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने पूरे मामले की जानकारी के फुटेज और रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट के आधार पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शैलेंद्र वर्मा को महासचिव पद से बर्खास्त कर किया है.

गौरतलब है कि 20 जनवरी को हरदा में जब प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा आमजन से उनकी समस्या सुन रहे थे. इस दौरान महासचिव शैलेंद्र वर्मा मंत्री ने पीसी शर्मा के खिलाफ नारे लगाते आए और उन पर चापलूस नेताओं की बात सुनने कभी आरोप लगा गए.

Last Updated : Jan 24, 2020, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details