हरदा। शहर में खाटू श्याम परिवार के द्वारा रविवार को फाग उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भजन की धुन पर भक्त जमकर नाचे. इससे पहले नगर के प्रमुख मार्गों से खाटू श्याम की एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया.
खाटू श्याम परिवार ने मनाया फाग उत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा - खाटू श्याम की झांकी
हरदा में खाटू श्याम परिवार के द्वारा रविवार को फाग उत्सव मनाया गया. इस दौरान नगर के प्रमुख मार्गों से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस आयोजन में भजन गायकों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
![खाटू श्याम परिवार ने मनाया फाग उत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा Khatu Shyam family celebrated the fest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6180279-thumbnail-3x2-vijay.jpg)
खाटू श्याम परिवार ने मनाया फाग उत्सव
खाटू श्याम परिवार ने मनाया फाग उत्सव
नगर के छिपानेर रोड पर स्थित मैदा मिल परिसर में देर शाम फाग उत्सव मनाया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे पर पुष्प और गुलाब के इत्र की बारिश की. इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए.
हरदा के प्रसिद्ध गायक विक्रांत अग्रवाल, जय पुजारी और गायिका कृपा पटेल के भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके. इसके अलावा खाटू श्याम की झांकी को फूलों से सजाया गया. देर रात तक भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी.
Last Updated : Feb 24, 2020, 7:17 AM IST