हरदा। सालों से बिजली का बकाया बिल जमाना करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग का सख्त हो गया है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने हरदा के इंदौर रोड पर स्थित खत्री मैरिज गार्डन को सील कर दिया है. खत्री मैरिज गार्डन के संचालक के द्वारा आगामी 8 दिनों के भीतर बिल की बकाया राशि जमा नहीं की जाती तो विभाग उक्त गार्डन को कुर्क कर बकाया राशि की वसूली करेगा.
हरदा: खत्री मैरिज गार्डन सील, बिजली बिल जमा न करने पर हुई कार्रवाई - खत्री मैरिज गार्डन सील
सालों से बिजली बिल की बकाया राशि जमा ना करने पर बिजली विभाग ने हरदा के खत्री मैरिज गार्डन को सील कर दिया है.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को मैरिज गार्डन के मुख्य गेट पर सील लगा दी है. खत्री मैरिज गार्डन पर वर्ष 2016 में विजिलेंस टीम के द्वारा जांच के दौरान बिजली चोरी किया जाना पकड़ा गया था, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने खत्री मैरिज गार्डन के संचालक पर कार्रवाई की थी, लेकिन तब से ही अब तक मेरी गार्डन के संचालक के द्वारा बिजली का बकाया बिल जमा नहीं किया गया.
हरदा टाउन के प्रबंधक शैलेश जराठे ने बताया कि वर्ष 2016 में विजिलेंस टीम ने इंदौर रोड स्थित खत्री मैरिज गार्डन पर बिजली मीटर में गड़बड़ी पाए जाने के बाद 9 लाख 67 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था, वहीं एक अन्य पंप के लिए उपयोग किए जा रहे मीटर में गड़बड़ी पाए जाने पर, प्रबंधक ने लिखित में बकाया बिल जमा करने को कहा था, लेकिन अभी तक बिल जमा न करने पर ये कार्रवाई की गई.