मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: गणतंत्र दिवस समारोह पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया झंडावंदन - झंडावंदन

हरदा के नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने झंडावंदन किया. कमल पटेल ने आमजनता से कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार आम जनता की सरकार है, और जनता सरकार के लिए ईश्वर के समान है.

kamalpatel hoist flag
कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया झंडावंदन

By

Published : Jan 26, 2021, 11:37 AM IST

हरदा। नेहरू स्टेडियम पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने झंडावंदन किया. इसके बाद मंत्री कमल पटेल ने परेड की सलामी ली. मंत्री पटेल ने प्रदेशवासियों और किसानों को शुभकामना देते हुए कहा कि हमारी सरकार मध्यप्रदेश की सरकार आम जनता की सरकार है और जनता की सेवा ही सरकार ईश्वर के समान है.सरकार का एक ही मूल मंत्र है कि सज्जनों के लिए फूल से भी कोमल बनो ओर दुष्टों के लिए ब्रज से भी कठोर.

कमलपटेल ने किया झंडावंदन

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती के नेतृत्व में एसएफ,पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवानों ने मार्च पास्ट किया. वहीं पहली बार डीएसपी निधि सक्सेना ने अपनी आकर्षक शैली में कार्यक्रम का संचालन किया. मंत्री पटेल ने इस मौके पर आसमान में गुब्बारे छोड़कर सभी से मिल जुलकर रहने का संदेश भी दिया.

निकाली गई झांकिया

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियां सजाई गई . कलेक्टर संजय गुप्ता और एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने भी जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details