हरदा। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां दिन-रात तैयारियों में लगी हुई हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस द्वारा 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए दोबारा वचन पत्र जारी किया गया है, जिस पर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने निशाना साधा है.
कमल पटेल ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि 'कांग्रेस राहुल गांधी की तरह कंफ्यूज है. वचन पत्र जारी किए जाने के पहले दिन वचन पत्र पर राहुल गांधी का फोटो नहीं लगाया गया था, बाद में अपनी कुर्सी को बचाने के लिए कमलनाथ ने राहुल गांधी का फोटो लगाया है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस खुद ही कंफ्यूज है तो जनता के बीच किस तरह जाएगी, यह मेरी समझ से परे है.'
पढ़ें:शिवराज जी मुंबई जाइए, प्रदेश का नाम रोशन करिए, एक्टिंग में शाहरुख खान को भी हरा देंगे- कमलनाथ
मंत्री कमल पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर लिखा है, कि 'आज प्रदेश कांग्रेस ने राहुल और प्रियंका की फोटो के साथ दोबारा वचन पत्र जारी किया है, पूरी कांग्रेस राहुल गांधी की तरह कंफ्यूज हो चुकी है, जो कांग्रेसी वचन पत्र में फोटो लगाने में इतना कंफ्यूज हैं, उनके द्वारा वचन पत्र में दिए गए वचन कितने कन्फ्यूजिंग होंगे.'