हरदा। सिख समुदाय के दसवें गुरु गुरू गोविंद की जयंती प्रकाश पर्व पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के हंडिया गांव पहुंचे. जहां उन्होंने 350 साल पहले गुरु गोविंद सिंह के हाथों से लिखी सनद के दर्शन कर नर्मदा तट पर बने प्राचीन गुरुद्वारे में मत्था टेका. वहीं गुरु गोविंद सिंह की सनद को सालों से धरोहर के रूप में संभाल कर रखने वाले व्यास परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सनद के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान मंत्री पटेल ने हरदा जिले में नर्मदा नदी के नाभि स्थल के पास बसे हंडिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के हाथों से लिखी सनद हरदा में होना किसी धरोहर से कम नहीं है. सिख संत गुरु गोविंद सिंह का जन्म पोष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. उन्होंने 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी. उन्होंने अपना जीवन अन्याय,अधर्म,अत्याचार और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए गुजरा था.
भारत यात्रा के दौरान हंडिया रुके थे गुरु गोविंद सिंह