मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संबल योजना में ढाई एकड़ से कम भूमि वाले किसानों के नाम जोड़े जाएं: कमल पटेल - कृषि विकास मंत्री कमल पटेल

हरदा में आयोजित 'मेरा गांव-मेरा तीर्थ' अभियान कार्यक्रम में कृषि विकास मंत्री कमल पटेल शामिल हुए.

kamal-patel
कृषि विकास मंत्री कमल पटेल

By

Published : May 30, 2021, 9:11 PM IST

भोपाल।हरदा के मसन गांव में 'मेरा गांव-मेरा तीर्थ' अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विकास मंत्री कमल पटेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन किसानों की ढाई एकड़ से कम जोत हैं, उन्हें संबल योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाए. उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया.

मंत्री पटेल ने कहा कि 'मेरा गांव-मेरा तीर्थ' अभियान का मूल उद्देश्य गरीबों और किसानों की समस्याओं को दूर करना हैं. इस अभियान के माध्यम से गरीबों को प्रदेश सरकार की योजनाओं से घर बैठे लाभान्वित किया जाएगा. मसन गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 75 हितग्राहियों को आधार कार्ड, 102 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची, 11 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 260 हितग्राहियों को पेंशन योजना, 457 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया.

मंत्री कमल पटेल किसान सम्मेलन में हुए शामिल

पंचायत भवन का किया भूमिपूजन

मंत्री ने ग्राम पंचायत भवन का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि 20 लाख रुपए की राशि से नवीन भवन का निर्माण होगा. कार्यक्रम में सरपंच योगेश पाटील, अमर सिंह मीणा सहित जनप्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details