हरदा।सिटी कोतवाली पहुंचकर एक महिला ने हरदा जिले में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित साहू पर डरा धमका कर दुष्कर्म करने और धोखे से गर्भपात करने की शिकायत दर्ज कराई है. नौकरी दिलाने का भरोसा दिला कर एक महिला से हरदा जिले में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने मेलजोल बढ़ाया. वही उसके साथ बीते एक साल से अधिक समय लिव इन में रहकर संबंध बनाएं. इस दौरान महिला के गर्भवती होने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा हरदा के एक निजी नर्सिंग होम में महिला का गर्भपात कराया गया, इस बात से नाराज महिला ने अधिकारी की एफआईआर करने की बात कही, तब अधिकारी द्वारा महिला से शादी कर ली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरदा जिले की खिरकिया तहसील के अंतर्गत एक गांव के रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी पहचान मोबाइल के जरिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित साहू से हुई थी. इस दौरान उन्होंने उसे कलेक्ट्रेट में नौकरी दिलाने का भरोसा दिला कर हरदा स्थित अपने मकान में साथ रखा और इस दौरान उसकी मर्जी के बिना संबंध भी बनाए और इस बीच वह गर्भवती हो गई. जिसके दस्तावेज भी महिला के द्वारा पुलिस को सौंपे गए हैं.