हरदा। शहर के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रोफेसर शैलेन्द्र जोशी 37 सालों की सेवा के बाद रिटायर्ड हो गए हैं. शैलेन्द्र रिटायर्ड होने के बाद अब पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने का सकंल्प लिया है. उन्होंने कॉलेज स्टाफों और अपने सामाजिक बन्धुओं को फलदार पौधे बांट कर इसकी शुरुआत भी कर ली है. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय तिवारी, सेवानिवृत्त व्याख्याता एस एन मोकाती, चौरे, समाजसेवी अशोक नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे.
नौकरी से रिटयर्ड होने के बाद लिया नेक संकल्प, लोगों को बांटे फलदार पौधे - हरदा
हरदा शहर के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के जूनियर इंस्ट्रक्टर शैलेन्द्र जोशी 37 सालों की सेवा के बाद रिटायर्ड हो गए हैं. शैलेन्द्र रिटायर्ड होने के बाद अब पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने का सकंल्प लिया है.
⦁ शैलेन्द्र जोशी ने हरदा के पॉलिटेक्निक कालेज से ही पढ़ाई की है.
⦁ पढ़ाई के बाद पॉलिटेक्निक कालेज में ही 37 सालों तक लगातार जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत रहे.
⦁ शैलेन्द्र जोशी 37 सालों तक सिविल इंजिनियर ब्रांच के बतौर जूनियर इंस्ट्रकटर रहे.
⦁ शैलेन्द्र जोशी ने अपनी सेवानिवृत्ति पर कालेज कैंपस में फलदार पौधे लगाए और उनके बड़े होने तक देखरेख करने संकल्प लिया है.
⦁ उन्होंने अपने साथी कर्मचारियों को करीब 40 विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए हैं.
⦁ शैलेन्द्र जोशी ने वायु प्रदूषण, बारिश में कमी और मौसम की गड़बड़ी को लेकर चिंता जताई है.
⦁ इस दौरान कालेज के प्राचार्य विजय तिवारी ने भी उनकी इस पहल की सराहना की है.