मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा पहुंची जय जगत यात्रा, 15 देशों के 50 प्रतिनिधि कर रहे हैं शिरकत

महत्मा गांधी के 150 वीं जयंती के मौके पर शुरू की गई 'जय जगत यात्रा' हरदा पहुंची. गांधीजी की 150वीं जयंती के मौके पर यह यात्रा दिल्ली के राजघाट से शुरु की गई थी.

Jai Jagat Yatra reached Harda
हरदा पहुंची जय जगत यात्रा

By

Published : Dec 16, 2019, 1:46 PM IST

हरदा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर शुरू की गई 'जय जगत यात्रा' हरदा पहुंच गई है. जहां लोगों ने यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का जमकर स्वागत किया. ये यात्रा 11 देशों से होकर गुजरेगी. जिसमें लोगों को बापू के शांति व अहिंसा के विचारों से रुबरू कराया जाएगा. इस यात्रा में 15 देशों के 50 प्रतिनिधि शामिल हैं.

हरदा पहुंची जय जगत यात्रा

यात्रा की अगुवाई करने वाले राजगोपाल पीवी ने बताया कि, इस समय संपूर्ण विश्व में कई समस्याएं हैं. इनमें गरीबी, जलवायु प्रदूषण, असमानता व हिंसा महत्वपूर्ण हैं. जिसको लेकर अलग-अलग देशों में कॉन्फ्रेंस और सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं. राजगोपाल पीवी का कहना है कि समस्याओं को दूर करने लिए दुनिया को गांधी के नजरिये से देखना होगा, तभी ही इन समस्याओं को जड़ से समाप्त किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि जय जगत यात्रा दुनियाभर के अलग-अलग देशों से निकली जा रही है. जिसमें करीब 5 हजार लोग इन समस्याओं की मैदानी हकीकत को संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष रखेंगे. इस यात्रा में 50 लोग 11 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके जिनेवा पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details