हरदा। बढ़ते गर्मी की तपिश से आये दिन पशु-पक्षी अपनी जान से हाथ धो रहे हैं. ऐसे में हरदा के मासूम बच्चों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर अपने नन्हे हाथों से बने पानी के बर्तनों को पेड़ों पर लगाया. इस दौरान कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों से अपने घरों में पक्षियों के लिए पानी और दाने के पात्र लगाने की मार्मिक अपील की.
बेजुबानों के लिए मासूमों की पहल, हरदा कलेक्ट्रेट परिसर के पेड़ों पर लगाये पक्षियों के पात्र - भोजन
हरदा कलेक्ट्रेट परिसर में मासूम बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से बने पानी के बर्तनों को पक्षियों के लिए पेड़ों पर लगाया. इस दौरान कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों से अपने घरों में पक्षियों के लिए पानी और दाने के पात्र लगाने की मार्मिक अपील की.
दरअसल हरदा की एक सोसायटी में रहने वाले बच्चे वेस्ट मटेरियल के जरिये पक्षियों के खाने और पीने के पात्र तैयार किये हैं. जिसे वे पेड़ों पर लगाकर पक्षियों की सेवा कर रहे हैं. बच्चों का कहना है कि जब गर्मी के दिनों में मनुष्य की हालत खराब हो जाती है तो बेजुबानों की हालत क्या होगी. नदी- नाले सूखने की कगार पर हैं जिससे उनकी मौत भी हो जाती है. यही वजह है कि वेस्ट मटेरियल से हमने पक्षियों के खाने-पीने का पात्र तैयार किये हैं.
गौरतलब है कि हरदा कलेक्टर ऑफिस में भी पिछले कई सालों से पानी की कमी बनी हुई है. यहां ऑफिसों में पीने का पानी खरीदा जाता है. कलेक्ट्रेट में हर दिन पानी की केन बुलाई जाती है. वहीं इन बच्चों ने अपने इस छोटे से प्रयास से यहां की पानी की समस्या पर भी ध्यान दिलाया.