Indian Air Force:जिस अग्निवीर योजना को लेकर पूरे देश में भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय का लंबे समय तक विरोध हुआ था, उसी योजना ने हजारों भारतीय युवाओं के सेना में भर्ती होने के सपने को साकार किया. आज कई अग्निवीर इण्डियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. और अब भारतीय वायु सेना भी अग्निवीरों की भर्ती करने जा रही हैं. इसके लिए इसी महीने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू होने वाले हैं. अगर आप भी भारतीय सेना में सेवाएं देने के इच्छुक हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ें.
17 जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
इंडियन एयर फोर्स द्वारा जारी नॉटफिकेशन के अनुसार, आने वाली 17 जनवरी 2024 को अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी. जो 6 फरवरी 2024 को रात 11 बजे तक जारी रहेगी. जिसके तहत अग्निवीर बनने के इच्छुक युवक और युवतियों को वायु सेना की अधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर निश्चित समय अवधि में ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
कब होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यदि आवेदन पास होता है तो अगला चरण लिखित परीक्षा का होगा. अभ्यर्थियों के लिए 17 मार्च से लिखित परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. ये परीक्षा भी ऑनलाइन होगी.