हरदा। जिले के ग्राम नीमगांव में अगहन महोत्सव में आचार्य संत डॉ गोवर्धनराम पहुंचे. महोत्सव में आचार्य ने विश्नोई समाज के लोगों से मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को बंद करने की अपील की. साथ ही आचार्य ने विश्नोई धर्मशाला में समाज के वरिष्ठ सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण भी किया.
मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियां बंद की जाएं: संत डॉ गोवर्धनराम - मृत्युभोज
हरदा में अगहन महोत्सव में आचार्य संत डॉ गोवर्धनराम ने विश्नोई समाज के लोगों से मृत्युभोज बंद करने की अपील की. उन्होंने इसे सामाजिक कुरीति बताया.
संत डॉ गोवर्धनराम ने मृत्युभोज बंद करने की अपील की
आचार्य संत डॉ गोवर्धनराम ने विश्नोई समाज की बेटियों को शिक्षा में बढ़ावा देने साथ ही खर्चीली शादियों की बजाय सामूहिक सम्मेलन में विवाह करने की बात कही. आचार्य ने कहा कि परिवार में शोक के समय भोजन नहीं करना चाहिए. उन्होंने जम्भेश्वर मांगलिक भवन में समाज के लोगों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की भी अपील की.