मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- 'प्रवीण कक्कड़ के घर से कंकड़ भी नहीं मिला

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने आए जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने ई-टेंडरिंग घोटाले पर बाजेपी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधा.

प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Apr 13, 2019, 2:39 PM IST

हरदा। जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा जिले के जामली गांव में कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने ई-टेंडरिंग घोटाले पर बीजेपी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आयकर छापे में प्रवीण कक्कड़ के यहां से कंकड़ भी नहीं मिला.

प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने आए जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने ई टेंडरिंग घोटाले में हुई कार्रवाई पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी क्यों घबरा रही है. कुसुम मेहदले के नाम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे कह रही हैं कि हमने कहीं साइन नहीं किये हैं, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साइन किये हैं. ई- टेंडरिंग घोटाले में सरकार की मंशा को साफ करते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के कई नेता इसमें फंसे हुए है, जिन्हें जाँच के बाद सही जगह पर पहुंचा दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details