हरदा। जिले की खिरकिया जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में हाट बाजार में दुकानदारों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. दुकानदारों का कहना है कि पंचायत हमसे 20 रुपए प्रति दुकान शुल्क वसूलती है, लेकिन इसके बदले में हमें कोई रसीद नहीं मिलती है.
हाट बाजार में चल रही अवैध वसूली !, सरपंच-सचिव पर मिलीभगत का आरोप
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में हाट बाजार में दुकानदारों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले कई सालों से उनसे 20 रुपये प्रति दुकान वसूली की जा रही है, लेकिन इसके बदले उन्हें रसीद नहीं दी जाती है.
बता दें कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में हर रविवार को हाट बाजार लगता है. इस बाजार में आसपास के वन ग्रामों के लोग अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीदने आते हैं. यहां पर हर रविवार को लगभग 200 से अधिक दुकानें लगाई जाती हैं. इस हाट बाजार में दुकानदारों से पंचायत शुल्क तो वसूला जा रहा है, लेकिन उन्हें इसके बदले कोई रसीद नहीं दी जाती.
आरोप है कि यहां की सरपंच एक आदिवासी महिला है, लेकिन उनके पति पंचायत के कार्यों को संचालित करते हैं. जब इस मामले में मोरगढ़ी पंचायत सचिव सुरेश विश्वकर्मा से बात की गई, तो उन्होंने ठेके पर हाट बाजार की शुल्क वसूली की बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी व्यापारियों को उनसे ली जाने वाली राशि के बदले रसीद दी जाएगी.