हरदा। पिछले आठ सालों से एक साथ रह रहे पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. बीच सड़क पर दूसरी शादी कर लेने की बात बताकर शख्स ने तीन बार तलाक...तलाक...तलाक बोलकर महिला को तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़िता सिराली थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया. पीड़िता का कहना है कि आठ से वह अपने पति के साथ सुखी-सुखी से रह रही थी, लेकिन पति ने तीन तलाक देकर उसे हमेशा के लिए पराया कर दिया. तलाक के बाद पीड़ित महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.
दूसरी शादी के लिए 8 साल बाद शौहर ने बेगम को बीच सड़क दिया तलाक - हरदा में तीन तलाक
हरदा में तीन तलाक का मामला सामने आया है. एक शख्स ने बीच सड़क पर तीन बार तलाक बोलकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. मामले में पीड़िता पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची है. पढ़िए पूरी खबर...
पीड़ता ने बताया कि वो तीन महीने से अपने मायके में रह रही थी. महिला ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसे पति ने दूसरी शादी कर ली है. जब महिला ने पति से मिलकर पूछा तो पति ने दूसरी शादी कर लेने की बात कही. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके पति ने बीच रास्ते में तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया. पीड़िता के मुताबिक उसके पति ने उसके साथ मारपीट भी की है. जिसके बाद पीड़ित महिला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान से न्याय की गुहार लगाई है.
मामले में अतिरिक्त एसपी गजेंद्र सिंह ने कहा कि एक महिला तीन तलाक के मामले में उनके पास न्याय के लिए आई है. एएसपी के मुताबिक तीन तलाक का यह हरदा जिले में पहला मामला है. इसमें कानून के हिसाब से वैधानिक कार्रवाई कर महिला को न्याय दिलाया जाएगा. महिला की शिकायत पर आरोपी पति के नाम पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.