हरदा।आपसी मतभेदों के चलते पति पत्नी का मामला थाने पहुंच गया. पत्नी ने पती पर आरोप लगाते हुए थाने में पहले शिकायत दर्ज कराई थी. जिसे आज पत्नी ने वापस ले लिया है. साथ ही दोनों ने आर्य समाज मंदिर में फिर से शादी की. जब दोनों शादी के बंधन में बंध कर थाने पहुंचे तो पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत को वापस ले लिया. इस बात पर थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने खुशी जताते हुए दोनों को मिठाई भी खिलाई. ये कपल पिछले 1 साल से अधिक समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. यही नहीं इन्होने एक साल में तीसरी बार शादी की है.
कोर्ट मैरिज के बाद पति-पत्नी पहुंचे थाने लिव-इन-रिलेशनशिप और विवाद
हरदा जिले के खिरकिया विकासखंड के ग्राम बाबर की रहने वाली महिला रेखा परिहार और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित साहू के बीच अनबन के चलते ऐसे हालात बने. बीते 1 साल से अधिक समय से हरदा में लिव-इन में रह रहे थे इस दौरान उन्होंने सितंबर माह में एसडीएम कोर्ट में जाकर रजिस्टर्ड शादी भी कर ली थी. लेकिन बाद में रिश्ते में खटपट शुरु हुई. महिला ने हरदा की एक वकील के जरिए सिटी कोतवाली में अपने ही पति अमित साहू पर दुष्कर्म, गर्भपात और मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया.
रिश्तों में उतार चढ़ाव बना केस की वजह
मामले में दो बातें सामने आ रही हैं. पहली कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी महिला की शिकायत के बाद शादी के बंधन में रहने को तैयार हुए. दूसरा काउंसलिग से पति-पत्नी फिर साथ रहने को तैयार हुए. हांलाकि पहले दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन दोनों में किसी बात पर मतभेद हो गया जिसकी वजह से पहले शादी, फिर शिकायत और फिर से शादी जैसे हालात बनते रहे.
तीन-तीन शादी की कहानी
अमित साहू की मानें तो पहली शादी उन्होने 27 जुलाई को स्टांप पेपर के जरिए की. इसके बाद 29 सितंबर को एसडीएम कोर्ट में दूसरी शादी की फिर 13 दिसंबर को तीसरी शादी आर्य समाज मंदिर में. अधिकारी पति का कहना है कि अब वह दोनों हमेशा साथ रहेंगे. पत्नी ने आवेश में आकर इस तरह की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अब कोई मतभेद नहीं बचा. हमारे द्वारा आज आर्य समाज से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी का सर्टिफिकेट है.
महिला की शादी पर सफाई
आरोप लगाने वाली महिला रेखा परिहार का कहना है कि दोनों की पहली दो बार की शादी की जानकारी लोगों को नहीं थी. लेकिन अब दोनों ने इसे सभी को बता दिया है. सिटी कोतवाली के जांच अधिकारी सीताराम पटेल ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद दोनों पक्षों को बुलाकर समझाई दी गई जिसके बाद दोनों राजी हुए.