हरदा। ईटीवी भारत लॉन्च हो गया है. ईटीवी भारत के जरिये आपको देश के सभी राज्यों की तमाम बड़ी खबरें तुरंत मिल सकेंगी. मध्य प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी खबरों से आप अब ईटीवी भारत के जरिये अपडेट होंगे. जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने ईटीवी भारत को विश्वसनीयता की विशेष पहचान बताया है. ईटीवी भारत एप लॉन्च होने पर प्रदेश के सभी जिलों के लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं.
हरदा जिले से कांग्रेस के पूर्व विधायक डाक्टर आरके दोगने ने ईटीवी भारत को बधाई देते हुए कहा कि ईटीवी नेटवर्क ने पूरी ईमानदारी से हर खबर को हम तक पहुंचाया है. नये कलेवर में इसके शुभारंभ पर ईटीवी संस्था को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.