हरदा। बारिश के दौरान नदियों के उफान पर होने से बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के दौरान प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने के लिए होमगार्ड की टीम आधुनिक संसाधनों के साथ पूरी तरह से तैयार है. होमगार्ड के 70 जवान और एनडीआरएफ के 10 जवानों ने जिले में किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने की पुख्ता तैयारी कर ली है. जिले के सभी हिस्सों में प्रशिक्षित होमगार्ड तैनात करने के साथ-साथ जिला मुख्यालय पर भी टीमें तैयार हैं. जिले की नर्मदा, अजनाल, मांचक सहित अन्य नदियों के किनारे जलभराव की स्थिति वाले क्षेत्रों पर प्रशासन नजर बनाए हुए है. हालांकि, अभी जिले में कहीं भी इतनी तेज बारिश नहीं हुई है कि बाढ़ जैसी स्थिति बने.
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए होमगार्ड की क्विक रिस्पांस टीम जिला मुख्यालय पर तैनात है. 8 घंटे की शिफ्ट में अलग-अलग जवानों को तैनात किया गया है. डीआरसी और पार्टी की टीम को लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग, रस्सा, टॉर्च, कांटे सहित अन्य सामान दिए गए हैं. वहीं रबर की मोटर बोट भी टीम के पास तैयार है. होमगार्ड के अधिकारियों सहित सभी 70 जवान तैराक भी हैं, जोकि बाढ़ में फंसे लोगों को आसानी से बाहर निकालने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं.