हरदा। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक होमगार्ड जवान को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दो बार लगा दिया गया. हरदा सिविल लाइन थाने में पदस्थ होमगार्ड जवान राजेश देवड़ा ने कलेक्टर को शिकायत में बताया कि उसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते कोरोना वैक्सीन का पहला टीका दूसरी बार लग गया है. जब उसे दूसरा टीका लगना था, उस दौरान उसे पहला टीका लगाए जाने का मैसेज मिला है.
पहले डोज का दो बार लगा टीका
हरदा जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर लगने वाले पहला और दूसरा टीका को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की गई है. फिर इस तरह की गलती कैसे हो गई है. इस मामले को लेकर जांच कराए जाने की बात की जा रही है. होमगार्ड जवान राजेश देवड़ा ने बताया कि उसे 15 फरवरी को नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहला टीका लगा था, लेकिन जब वह जिला अस्पताल में दूसरा टीका लगवाने पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारियों को अपना आधार कार्ड और जो मैसेज मिला था उसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद उसे फिर से वही टीका लगा दिया गया है. जो 15 फरवरी को उसे लग चुका था. होमगार्ड जवान ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उसके द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर संजय गुप्ता से की गई है.