मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही, होमगार्ड जवान को दो बार लगाया पहले डोज का टीका

हरदा में एक होमगार्ड जवान को पहले डोज का टीका दो बार लगा दिया गया. यह बात पता चलते ही होमगार्ड जवान ने मामले की शिकायत की है.

Home guard jawan
होमगार्ड जवान

By

Published : Mar 16, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 10:23 PM IST

हरदा। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक होमगार्ड जवान को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दो बार लगा दिया गया. हरदा सिविल लाइन थाने में पदस्थ होमगार्ड जवान राजेश देवड़ा ने कलेक्टर को शिकायत में बताया कि उसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते कोरोना वैक्सीन का पहला टीका दूसरी बार लग गया है. जब उसे दूसरा टीका लगना था, उस दौरान उसे पहला टीका लगाए जाने का मैसेज मिला है.

लापरवाही की हद

पहले डोज का दो बार लगा टीका

हरदा जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर लगने वाले पहला और दूसरा टीका को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की गई है. फिर इस तरह की गलती कैसे हो गई है. इस मामले को लेकर जांच कराए जाने की बात की जा रही है. होमगार्ड जवान राजेश देवड़ा ने बताया कि उसे 15 फरवरी को नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहला टीका लगा था, लेकिन जब वह जिला अस्पताल में दूसरा टीका लगवाने पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारियों को अपना आधार कार्ड और जो मैसेज मिला था उसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद उसे फिर से वही टीका लगा दिया गया है. जो 15 फरवरी को उसे लग चुका था. होमगार्ड जवान ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उसके द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर संजय गुप्ता से की गई है.

शिकायत की कॉपी

कलेक्टर की अपील: दो गज की दूरी, मास्क जरूरी

दो बार टीका लगने से नहीं कोई दिक्कत

जब इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ सुधीर जैसानी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि गृह विभाग से पोर्टल पर राजेश देवड़ा नाम के व्यक्ति का नाम दो बार चढ़ा दिया गया है. पहली बार राजेश देवड़ा और दूसरी बार राजेश कुमार देवड़ा के नाम से पहला डोज लगाए जाने को लेकर मैसेज आया था, जिसके चलते इस तरह की गलती होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जांच कराएंगे हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि टीका दो बार लगने किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं होगी.

Last Updated : Mar 16, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details