हरदा। जिले में दूध डेरी इलाके में बन रहे पीएम आवास के मकानों के निर्माण में मकानों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन परेशानी का सबब बन गई है. यहां पीएम आवास के हितग्राहियों को सरकार से आवास निर्माण के लिए राशि तो मिल गई है लेकिन उनके द्वारा मकानों की पक्की छतों का निर्माण शुरू नहीं किया जा सकता.
हाई टेंशन लाइन बनी परेशानी का कारण
नगर पालिका से इन हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए मिलने वाली राशि तो मिल गई है, लेकिन उनके निर्माण में 11 केवी की लाइन बाधक बनी हुई है. बिजली विभाग के द्वारा 11 केवी लाइन, दूध डेयरी की11 केवी लाइन, जिला पंचायत के पास 200 केवी लाइन, पीआरडी बस स्टैंड रोड की11 केवी लाइन और गुर्जर बोर्डिंग की11 केवी लाइन खेड़ी पुरा में शिफ्टिंग होने का था प्रकरण था, जिसे बनाकर नगर पालिका को भेज दिया गया है लेकिन अब तक शिफ्टिंग का काम शुरू नहीं हो सका है.