हरदा। जिले में बीते 10 घंटों से लगातार तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते टिमरनी नगर के कई वार्डों में जलभराव की स्थिति बन गई है. टिमरनी में नदी से लगे वार्ड नंबर 3, 10, 15 और बाजार वार्ड सहित कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गई हैं. साथ ही घरों में भी पानी भर गया है. बीती रात 12 बजे के बाद जलभराव के हालात बनने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पालिका अमला और प्रशासनिक अधिकारी भी रातभर से स्थिति पर नजर बनाए हुए थे. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते एक बार फिर जिले की सभी नदियां उफान पर हैं. वहीं नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से हंडिया के 14 और टिमरनी तहसील के 7 गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
भारी बारिश से नर्मदा खतरे के निशान के ऊपर, 21 गांवों में बाढ़ के हालात - Hard rain
हरदा जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर है. वहीं नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से हंडिया के 14 और टिमरनी तहसील के 7 गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
नगर पालिका का अमला लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वहीं लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है. भारी बारिश के लते हरदा-होशंगाबाद स्टेट हाइवे बंद हो गया है. छिदगांव के पास गंजाल नदी के पुल से 6 करीब फीट ऊपर पानी बह रहा है. लगातार हो रही तेज बारिश से जिले की सभी नदियां उफान पर है. जिससे जिला मुख्यालय के चारों ओर जाने वाले मार्ग बंद हो गए हैं. सोडलपुर के पास हंसावती नदी भी देर रात से ही उफान पर है.
हरदा जिला मुख्यालय के पास से निकलने वाली अजनाल और टिमरन नदी भी उफान पर आ गई है. जिससे शहर के निचली बस्तियों में जल भराव की स्तिथि निर्मित हो गई है. स्थानीय प्रशासन निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रहा है. वहीं हंडिया में भी नर्मदा नदी ने खतरे के निशान को पार कर दिया है. जिसके चलते नर्मदा के किनारे बसे गांवों में हाई अलर्ट कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है.