हरदा। शहर में हुई तेज बारिश के चलते जिला अस्पताल हरदा के ऑपरेशन थिएटर और डायलिसिस यूनिट में पानी भर गया. पानी को ओटी से बाहर निकालने में अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मूसलाधार बारिश बनी आफत, तालाब में तबदील हुआ जिला अस्पताल - harda government hospital
तेज बारिश ने जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया, क्योंकि बारिश का पानी ऑपरेशन थियेटर में भर गया. ओटी में पानी भरने के कारण अस्पताल के निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे हैं.
बीते दिन शहर में हुई मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जिला अस्पताल के डायलिसिस यूनिट के बाहर और ऑपरेशन थियेटर के अंदर पानी भर गया. पानी भरने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं ऑपरेशन थियेटर में जलभराव कैसे हुआ, इस सवाल पर अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है.
जिला अस्पताल में भरे पानी को सफाई कर्मचारी द्वारा निकाल दिया गया, लेकिन अस्पताल में पानी कैसे भरा, इस सवाल जबाब नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल के कुछ मरीजों का कहना है कि अस्पताल के खराब निर्माण के चलते बारिश का पानी भर गया.