मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के मामले में हेड कांस्टेबल का बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे - सिविल लाइन थाना

प्रधान आरक्षक के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले हेड कांस्टेबल के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Head constable son arrested
हेड कांस्टेबल का बेटा गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2021, 10:23 PM IST

हरदा। बीते दो महीने पहले सिविल लाइन में रहने वाले प्रधान आरक्षक मोतीलाल यादव को उनकी पत्नी अंजली यादव इलाज के लिए होशंगाबाद ले गई थी. इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात और नगदी लेकर चोर रफूचक्कर हो गया.

चोरी की घटना की जानकारी लगते ही प्रधान आरक्षक की पत्नी ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उनके घर के सामने रहने वाले एक हेड कांस्टेबल के बेटे पर शंका जताई गई. इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी रवींद्र सैयाम को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी के जेवरात और नगदी को जब्त कर लिया गया.

मनीष कुमार अग्रवाल, एसपी
हेड कांस्टेबल मोतीलाल यादव ने बेटी की शादी के लिए गहने और नगदी जमा कर रखे थे, ताकि शादी के वक्त उसे एक साथ भार ना झेलना पड़े, लेकिन जब वह अपना इलाज कराने होशंगाबाद गया, तभी चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी ने दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए, जिसकी कीमत 5 लाख 98 हजार रुपये में आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details