मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तवा डैम का पानी छोड़ने से हरदा-होशंगाबाद में बंपर हुई मूंग की फसल : कमल पटेल

हरदा के मूंग उत्पादक किसानों ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मिलकर उन्हें प्रतीकात्मक मूंग दिया, दरअसल हरदा और होशंगाबाद के किसानों के लिए तवा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद किसानों के मूंग की फसल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ, दोनों जिलों में लगभग 3 लाख 25 हजार हक्टेयर में 48 लाख 75 हजार क्विंटल मूंग का उत्पादन किया गया, जिससे किसानों को 35 सौ करोड़ रुपए मिलेंगे.

Farmers presented moong to Agriculture Minister
किसानों ने कृषि मंत्री को भेंट किए मूंग

By

Published : May 21, 2021, 8:06 PM IST

हरदा।प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को गुरुवार कृषि विभाग के कार्यालय में हरदा जिले के किसानों के द्वारा अपने खेतों में ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल प्रतीकात्मक रूप से भेंट की गई. गौरतलब है कि कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रयासों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हरदा और होशंगाबाद जिले के किसानों को ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल लगाए जाने के लिए तवा डैम से पानी छोड़ा गया जिसके चलते हरदा जिले के किसानों के द्वारा निजी और नहर के माध्यम से मिले पानी के द्वारा करीब सवा लाख हेक्टेयर में मूंग की फसल लगाई, वहीं होशंगाबाद जिले के किसानों ने करीब 2 लाख हेक्टेयर में मूंग की फसल लगाई है.

केंद्र सरकार ने जारी किया मूंग का MSP

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि राज्य शासन के द्वारा केंद्र को मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदे के लिए प्रस्ताव भेजा है वहीं केंद्र के द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए समर्थन मूल्य 7 हजार 196 रुपए घोषित किया गया है केंद्र से अनुमति मिलने की साथ ही मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर शुरू की जाएगी. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जहां सारे उद्योग धंधे ठप हो गए थे वहीं खेती एक ऐसा माध्यम रही जिसके द्वारा मजदूरों को भी रोजगार देकर कृषि दवाओं के विक्रेताओं का रोजगार भी जारी रखा, तवा डैम के पानी मिलने से हरदा जिले की किसानों के द्वारा अपने खेतों में ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल लगाई गई.

हरदा और होशंगाबाद में मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन

जिसके चलते हरदा और होशंगाबाद जिले में करीब 3 लाख 25 हजार हेक्टेयर में मूंग की पैदावार होने जा रही है. मूंग की फसल का उत्पादन 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होने की संभावना है जिसके चलते इन दोनों जिलों के किसानों के द्वारा करीब 48 लाख 75 हजार क्विंटल का रिकॉर्ड उत्पादन पैदा किया जा रहा है जिससे किसानों को करीब 35 सौ करोड़ की अतिरिक्त आय होने जा रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों की फसल का दाम दौगुना करने का यह सपना हरदा जिले में पूरा होने जा रहा है.

पानी के संकट से जूझ रही मूंग की फसल, किसानों ने सरकार से की ये मांग

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने चने की फसल की खरीदी की तारीख बढ़ाकर 5 जून और गेहूं की तारीख 3 जून करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने डीएपी उर्वरक पर केंद्र सरकार के द्वारा अनुदान बढ़ाकर 12 प्रति बोरी करने और किसानों को 12 सौ रुपए बोरी में डीएपी उपलब्ध कराने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा और होशंगाबाद जिले के किसानों द्वारा कोरोना और गर्मी के दौरान मूंग की फसल का उत्पादन किया है वह पूरे देश में नहीं हुआ पाया है उन्होंने जिले के किसानों को भी बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details