हरदा।प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को गुरुवार कृषि विभाग के कार्यालय में हरदा जिले के किसानों के द्वारा अपने खेतों में ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल प्रतीकात्मक रूप से भेंट की गई. गौरतलब है कि कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रयासों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हरदा और होशंगाबाद जिले के किसानों को ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल लगाए जाने के लिए तवा डैम से पानी छोड़ा गया जिसके चलते हरदा जिले के किसानों के द्वारा निजी और नहर के माध्यम से मिले पानी के द्वारा करीब सवा लाख हेक्टेयर में मूंग की फसल लगाई, वहीं होशंगाबाद जिले के किसानों ने करीब 2 लाख हेक्टेयर में मूंग की फसल लगाई है.
केंद्र सरकार ने जारी किया मूंग का MSP
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि राज्य शासन के द्वारा केंद्र को मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदे के लिए प्रस्ताव भेजा है वहीं केंद्र के द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए समर्थन मूल्य 7 हजार 196 रुपए घोषित किया गया है केंद्र से अनुमति मिलने की साथ ही मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर शुरू की जाएगी. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जहां सारे उद्योग धंधे ठप हो गए थे वहीं खेती एक ऐसा माध्यम रही जिसके द्वारा मजदूरों को भी रोजगार देकर कृषि दवाओं के विक्रेताओं का रोजगार भी जारी रखा, तवा डैम के पानी मिलने से हरदा जिले की किसानों के द्वारा अपने खेतों में ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल लगाई गई.