हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले की रहने वाली एक युवती जो कि अपने परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के चलते नोकरी की तलाश कर रही थी. इस दौरान उसे ऑन लाइन पर सर्च करने के दौरान चेन्नई के रहने वाले किसी सिंकदर नामक युवक के विषय में जानकारी मिली, जो विदेशों में मोटी पगार दिलाकर नोकरी दिलाए जाने का काम एजेंट के रूप में करता है, हरदा में रहने वाली रीना गहलोद नाम की इस युवती ने अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेश में जाकर ज्यादा रुपये कमाने का सोचा, और विदेश जाने का फैसला भी कर लिया. चेन्नई के रहने वाले सिंकदर नाम के एजेंट ने रीना को 28 हजार रुपए महीने सैलरी दिलाने के साथ-साथ रहना और खाना भी फ्री होने की जानकारी दी. लेकिन जब वह सऊदी अरब पहुंची, तो उसे पहले बताई गई सैलरी से कम 28 हजार की जगह एक रीयल ही सैलरी दी जा रही है, वहीं उसे पूरे दिन काम करने के बाद भी जरूरी सामान नहीं दिया जा रहा है, इतना ही नहीं रीना और उसके जैसी अनेकों हाउस मेड को घर से बाहर भी नहीं जाने दिया जा रहा है. ऐसे में रीना गहलोत ने पीएम मोदी से वतन वापसी की गुहार लगाई है.
सऊदी अरब में फंसी हरदा की युवती, पीएम से लगाई मदद की गुहार
रीना ने ये गुहार लगाते हुए पीएम, विदेश मंत्री सहित कई अन्य को ट्वीट किया है और मदद की गुहार लगाई है. रीना ने ट्वीट में पूरी बताते हुए कहा कि घर में आर्थिक तंगी के चलते वो एस चैन्नई के एजेंट के जरिए सऊदी अरब जॉब के लिए पहुंची, लेकिन वादे के मुताबिक उसे कुछ भी नहीं दिया जा रहा है, सऊदी अरब की करेंसी के मुताबिक उसे दो हजार रीयल देने का वादा किया गया था, लेकिन उसे सिर्फ एक हजार रीयल ही दिया जा रहा है. रीना ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसने बताया कि उसे खाने के लिए भी तरसाया जाता है, और उसके पास कपड़े होने के बाद भी उसे पूराने फटे हुए कपड़े पहनाए जाते हैं. रीना ने बताया कि उसकी तबीयत खराब होने पर उसे डॉक्टर को भी नहीं दिखाया जाता है. इतना ही नहीं उसे बाहर भी नहीं जाने दिया जाता है.