हरदा।मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. इस दौरान कई लोगों ने अपनी जिंदगियां नाले को पार करते समय गवां दी है, लेकिन फिर भी लोगों इस उफनते नाले को पार करने के लिए मजबूर हैं. हरदा के रहटगांव तहसील के वनग्रामों से एक वीडियो सामने आया है, जहां बच्चे उफनती नदी को पार कर स्कूल जा रहे हैं. रोजाना करीब 200 से ज्यादा स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर गंजाल नदी को पार करते हैं. (Harda Children crossing raging river)
खतरों के बीच बच्चों का स्कूल जाने का जज्बा: जिले के आदिवासी क्षेत्र राजाबरारी में कई गांव के स्कूली बच्चे रोज खतरों के बीच गंजाल नदी को पार कर स्कूल पहुंचते हैं, इस इलाके के मारपाडोह, महगांव, सालय, साहबनगर, टेमरूबहार, मोगराढाना जैसे करीब 12 गांव के 70 से ज्यादा स्कूली बच्चे बोरी गांव के सरकारी हायर सेकंड्री स्कूल में पढ़ने जाते हैं. बीच में पहाड़ी गंजाल नदी का रपटा पड़ता है, जो बारिश के समय में डूब जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि, "गांव से बाहर जाने के लिए ये एकमात्र रास्ता है."