मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM की क्लास में हरदा के अनुज ने आत्मसात किया 'मोदी मंत्र' - हरदा

हरदा के रहने वाले अनुज जैन का चयन राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरूस्कार 2021 के लिए किया गया. जहां आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए अनुज ने पीएम मोदी से बात की.

harda-student-anuj-jain-talk-with-pm-modi-virtually
अनुज ने पीएम से की बात

By

Published : Jan 25, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 3:23 PM IST

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा के रहने वाले अनुज जैन का चयन राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरूस्कार 2021 के लिए किया गया. प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अनुज सहित देश के अन्य प्रदेश के प्रतिभावान बच्चों से सीधा संवाद किया. पीएम नरेंद्र मोदी की क्लास में बैठने के बाद हरदा के अनुज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पीएम मोदी के बताए तीन मूल मंत्र वह अपने जीवन में आत्मसात करेगें. वह अपना ज्ञान पूरी इमानदारी के साथ देश की सेवा के लिए समर्पित कर अपने नानाजी के सपने को साकार करेगा.

अनुज ने पीएम से की बात

तूफान आने के काफी समय पहले की जानकारी हासिल करना चाहता है अनुज

अनुज ने कहा कि वह भविष्य में दुनिया की नामी-गिरामी यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा हासिल कर वहां से मिलने वाले ज्ञान को अपने देश की सेवा के लिए लगाएगा. उसका कहना है कि तूफान आने के कुछ दिनों पहले ही हमें जानकारी मिलती है लेकिन वह अब तूफान के आने के काफी समय पूर्व यह जानकारी हासिल करना चाहता है कि तूफान कब आएगा. इस विषय पर वह भविष्य में अपने ज्ञान का प्रयोग करना चाहेगा.

पीएम से वर्चुअली बात करता अनुज

पीएम मोदी ने बताए तीन मूल मंत्र

कलेक्ट्रेट के एनआईसी रूम में अपने परिजनों के साथ पीएम मोदी के साथ सीधे संवाद में शामिल हुए अनुज जैन ने कहा कि वह भविष्य में अपनी मेहनत से प्राप्त शिक्षा को देश की सेवा के लिए समर्पित करेगा. उसका कहना है कि पीएम मोदी ने आज अपने सीधे संवाद में तीन मूल मंत्र बताए. जिन्हें वह अपने जीवन में आत्मसात करेगा.

मां और गुरुओं का अहम योगदान

गौरतलब है कि हरदा निवासी अनुज जैन इस समय 12वीं कक्षा में अध्यनरत हैं. वहीं आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा है. उसका कहना है कि उसकी इस उपलब्धि के लिए उसकी मम्मी की मेहनत और गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा का अहम योगदान है.

अनुज जैन, छात्र

दक्षिण कोरिया में आयोजित इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड का किया था प्रतिनिधित्व

बता दें कि अनुज जैन ने दक्षिण कोरिया में आयोजित इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण रजत व कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा आईआईटी गुवाहाटी में बेबी सिल्वर मेडल हासिल किया था. अनुज जैन का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने से उसके परिजन और पूरा शहर गौरवान्वित हुआ है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details