हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा के रहने वाले अनुज जैन का चयन राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरूस्कार 2021 के लिए किया गया. प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अनुज सहित देश के अन्य प्रदेश के प्रतिभावान बच्चों से सीधा संवाद किया. पीएम नरेंद्र मोदी की क्लास में बैठने के बाद हरदा के अनुज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पीएम मोदी के बताए तीन मूल मंत्र वह अपने जीवन में आत्मसात करेगें. वह अपना ज्ञान पूरी इमानदारी के साथ देश की सेवा के लिए समर्पित कर अपने नानाजी के सपने को साकार करेगा.
तूफान आने के काफी समय पहले की जानकारी हासिल करना चाहता है अनुज
अनुज ने कहा कि वह भविष्य में दुनिया की नामी-गिरामी यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा हासिल कर वहां से मिलने वाले ज्ञान को अपने देश की सेवा के लिए लगाएगा. उसका कहना है कि तूफान आने के कुछ दिनों पहले ही हमें जानकारी मिलती है लेकिन वह अब तूफान के आने के काफी समय पूर्व यह जानकारी हासिल करना चाहता है कि तूफान कब आएगा. इस विषय पर वह भविष्य में अपने ज्ञान का प्रयोग करना चाहेगा.
पीएम मोदी ने बताए तीन मूल मंत्र