हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सिराली थाना क्षेत्र स्थित दीपगांव कला में सोमवार रात कार ने पहले बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारी. इसके बाद आगे जाकर पंक्चर की दुकान में बैठे दो युवकों को निशाना बनाया.
बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर: दरअसल, बीती रात हरदा के सिराली थाना क्षेत्र स्थित दीपगांव कला में यह हादसा हुआ है. जहां से राहुल 21 वर्ष, विक्की (18) और पवन (18) शादी में शामिल होने गए थे. शादी समारोह से तीनों बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही कार ने बाइक सवार तीनों को टक्कर मार दी. हादसे में राहुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि विक्की की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई. बताया जा रहा है कि राहुल और विक्की एक ही गांव के निवासी थी.
खरगोन बस हादसे में 25 लोगों की मौत पर कांग्रेस विधायक की मांग, परिवहन मंत्री इस्तीफा दें