हरदा। जिले के ग्राम रान्याखेड़ी में पुलिस ने फिर अपने काम से दिल जीत लिया. रान्याखेड़ी के रहने वाले संजय बिश्नोई इंदौर के बाणगंगा थाने में एस आई के पद पर पिछले 2 सालों से पदस्थ हैं. इंदौर रेड जोन में होने के चलते एस आई संजय बिश्नोई अपनी बेटी सिद्धि के पहले जन्मदिन पर नहीं पहुंच पाए. इस बात की जानकारी लगने पर हरदा कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने एस आई संजय बिश्नोई के गांव पहुंचकर उनकी बेटी के जन्मदिन को यादगार बना दिया.
प्रशासन ने मनाया ड्युटी पर तैनात SI की बेटी का पहला जन्मदिन, केक और गिफ्ट के साथ दिया सरप्राइज
इंदौर के बाणगंगा थाने में पदस्थ होने के चलते एस आई संजय बिश्नोई अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन हरदा पुलिस ने उनकी बेटी का ये जन्मदिन यादगार बना दिया. कलेक्टर सहित पुलिस अपने अमले के साथ केक और गिफ्ट लेकर उनके घर पहुंचा और बच्ची का जन्मदिन मनाया.
हरदा कलेक्टर और एसपी ने पहुंचकर एस आई संजय बिश्नोई की बेटी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उसे गिफ्ट देकर अपना आशीर्वाद भी दिया. संजय बिश्नोई की पत्नी पूजा विश्नोई का कहना है कि उनकी बेटी सिद्धि आज पूरे एक साल की हो गई है, लेकिन पिता अपनी ड्यूटी के चलते उसके पास नहीं हैं. बेटी सिद्धि को अपने पिता की कमी महसूस हो रही थी. कोरोना वायरस के चलते उन्होंने जन्मदिन को नहीं मनाने का भी निर्णय लिया था, लेकिन जब कलेक्टर और एसपी उनके घर पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा, उन्होंने प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा की है.
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि संजय बिश्नोई इंदौर के बाणगंगा थाने में पदस्थ हैं, उन्हें ऐसा महसूस ना हो की वो कोरोना ड्यूटी की वजह से अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते हमने अपने पूरे पुलिस परिवार और कलेक्टर के साथ उनके गांव में पहुंचकर उनकी बेटी सिद्धि का पहला जन्मदिन मनाया है. कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि उनकी भी सवा साल की बेटियां हैं. जिससे तो उन्हें और अधिक खुशी हुई है. एसआई के गांव पर पहुंचकर प्रशासन की ओर से उनकी बेटी का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया. हम उनके घर पर केक लेकर पहुंचे हैं.