हरदा(Harda)।शहर के गोसाई मंदिर (Gosai Mandir) में बीते 22 सालों से लगातार श्राद्ध पक्ष (Shradh Paksha) के दौरान पितरों की आत्मा शांति और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर निशुल्क सामूहिक तर्पण का कार्य किया जा रहा है. श्राद्ध पक्ष के पूरे 15 दिनों तक ज्योतिषाचार्य एवं विद्वान पंडित विवेक मिश्र द्वारा विधि-विधान से मंदिर में निशुल्क तर्पण कराया जाता है. सबसे पहले साल 2000 में जब यह कार्य शुरू हुआ था, तब मात्र 30 लोग ही शामिल हुए थे. लेकिन अब 250 से अधिक लोग रोजाना सुबह आकर विधि-विधान से अपने पूर्वजों का तर्पण करते हैं.
लोगों में रहती थीं भ्रांतियां : पंडित
पंडित विवेक मिश्र बताते हैं कि तर्पण कार्य को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां हुआ करती थीं, जिसको लेकर आम लोगों द्वारा तर्पण कार्य नहीं कराया जाता था, लेकिन जब उन्हें तर्पण करने के विषय में बताया जाने लगा तो इस कार्य में कई लोग शामिल होने लगे. पंडित मिश्र ने कहा कि तर्पण कार्य करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है, साथ ही परिवार की खुशहाली और समृद्धि के द्वार भी खुल जाते हैं.