हरदा। नगर पालिका ने शहर के 88 चिन्हित जर्जर मकानों को गिराने के निर्देश संबधित मकान मालिकों को दे दिए है. नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका ने शहर के 88 जर्जर मकानों को चिन्हित किया है. जर्जर मकानों की लिस्ट एसडीएम कार्यालय भेज दी गई है और वहां से आदेश मिलते ही नगर पालिका इन्हें गिराने की कार्रवाई करेगा.
88 मकानों की नागरपालिका ने SDM को सौंपी लिस्ट, कभी भी किए जा सकते हैं जमींदोज - Municipality President Harda
हरदा नगर पालिका ने शहर के 35 वार्डो में जर्जर हो चुके मकानों को बारिश के दौरान हादसे की आशंका के चलते मकानों को तोड़ने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
![88 मकानों की नागरपालिका ने SDM को सौंपी लिस्ट, कभी भी किए जा सकते हैं जमींदोज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3783311-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
dhar
नगर पालिका जर्जर मकानों को तोड़ने की करेगा कार्रवाई
नगर पालिका, बारिश के दौरान हादसे की आशंका को देखते हुए मकानों को गिराने जा रहा है. इसके लिए नगर पालिका ने कार्रवाई से पहले नगर पालिका ने जर्जर भवन मालिकों को नोटिस भी थमा दिया है.
हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि हमारे द्वारा जर्जर हो चुके मकानों को चिन्हित कर उनके मालिकों को नोटिस जारी मकान तोड़ने को कहा गया है. इसके साथ ही एसडीएम को भी इन भवनों की सूची भेज दी गई है. वहां से आदेश मिलने के साथ ही जर्जर मकानों को गिराने की कार्रवाई की जाएगी.