मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा जिले के 43 मजदूरों को आंध्रप्रदेश में बंधक बनाकर करवाई मजदूरी,नहीं दी मजदूरी - मजदूर

हरदा के मजदूरों से आंध्रप्रदेश में तीन महिने से बंधुआ मजदूरी कराई जा रही थी. उन्होंने एसपी से शिकायत कर न्याय की मांग की है.

बंधुआ मजदूरी के शिकार पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Apr 6, 2019, 6:52 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 11:42 PM IST

हरदा। जिले में बंधुआ मजदूरी का मामला सामने आया है. गाडरवारा में रहने वाले राज ने 43 मजदूरों को तीन महीनों तक बंधुआ मजदूर बनाकर रखा, ये मजदूर वहां से भाग कर हरदा पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी से शिकायत की.

बंधुआ मजदूरी के शिकार पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

मजदूरों ने बताया कि गाडरवारा का रहने वाला राज उन्हें काम दिलाने के लिए आंध्रप्रदेश ले गया था. उसने मजदूरों से वहां लगभग तीन महीनों तक काम कराया, लेकिन उन्हें उनकी वेतन नहीं दी. साथ ही मजदूरों ने खुद पर अत्याचार किए जाने का भी आरोप लगाया है, मजदूर खाने के लिए भी मोहताज हो गए थे. उनके साथ महिलाएं और बच्चे भी थे. उसके अत्याचार से परेशान होकर मजदूर बिना टिकट ट्रेन में सफर कर हरदा पहुंच, जहां उन्होंने पूरे मामले की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की

पीड़ित मजदूरों की मांग है की आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. अधिवक्ता हरिमोहन शर्मा ने बताया कि एसपी ने दोनों पक्षों की बात सुनन के बाद और पूरी जांच होने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details