हरदा। जिला अस्पताल में बीते चार महीने से न्यूबोर्न बेबी किट का टोटा बना हुआ है. जिसके चलते जन्म लेने के दौरान नवजात शिशुओं को बाहरी कपड़े पहनाने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.
जिला अस्पताल में न्यूबोर्न बेबी किट का टोटा , बच्चों की सेहत को खतरा - एमपी न्यूज
हरदा के जिला अस्पताल में न्यूबोर्न बेबी किट नहीं होने से नवजात शिशुओं को इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. अस्पताल में बीते चार महीने से किट का अभाव है, जबकि इस ओर किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं है.
![जिला अस्पताल में न्यूबोर्न बेबी किट का टोटा , बच्चों की सेहत को खतरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3530208-thumbnail-3x2-harda.jpg)
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए सभी सरकारी अस्पताल में इस किट को भेजा जाता है. जिससे जन्म लेने वाले शिशुओं में किसी तरह का इंफेक्शन ना हो. लेकिन जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर चार महीने से इस किट का टोटा बना हुआ है. जिससे मरीज जन्म लेने वाले बच्चों के लिए घर से कपड़े लाने को मजबूर हैं.
मध्यप्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक हर जिला अस्पताल, सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर नवजात शिशुओं को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने के लिए न्यूबोर्न बेबी किट वितरण करने की पहल शुरू की गई थी. इस संबंध में मैनेटरिंग विंग की नर्स कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा कि हमारे द्वारा किट की डिमांड के लिए पत्र लिखकर मांग की गई है. जबकि इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. श्रीकांत सेंगर ने कहा कि मार्च महीने से अस्पताल में किट नहीं है. उन्होंने बजट के अभाव में किट उपलब्ध नहीं होने का कारण बताया.