मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने मटके भरकर सीएम को लौटाई बीमा राशि, जताई नाराजगी - किसानों को मिले बीमा राशि के चंद रुपये

प्रदेश भर में किसानों को बीमा राशि के रुप में मिले चंद रुपयों के विरोध में कांग्रेस के साथ किसामों ने मटके में भर के बीमा राशि मुख्यमंत्री के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को लौटाई.

harda farmers returne insurance money to CM
किसानों को मिले बीमा राशि के चंद रुपये

By

Published : Sep 22, 2020, 2:05 AM IST

हरदा।जिले के 44 पटवारी हल्कों में किसानों को फसल बीमा की राशि नही मिलने व अनेकों गांवों में नाममात्र की बीमा राशि मिलने को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों के साख प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने बीमा राशि के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया है.

किसानों ने मटके में रख सीएम को लौटाई बीमा राशि

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आए किसानों ने मटके में रखकर उक्त बीमा राशि को मुख्यमंत्री को वापस लौटाया. पंचायत सीईओ को राज्यपाल के नाम कांग्रेसियों ने ज्ञापन भी सौपा. साथ ही उनके द्वारा कम बीमा राशि लौटाने के मटके नहीं लेने पर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मटके फोड़कर प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का प्रदर्शन

इस मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार ने कहा कि शिवराज सरकार ने फसल बीमा के नाम पर किसानों का मजाक बनाया है. किसानों ने जितनी प्रीमियम जमा की है उससे भी कम किसानों को राशि दी गई है. उन्होंने बताया कि हमने नाममात्र की बीमा राशि मुख्यमंत्री को लौटाई है, जिससे वह कोई विधायक खरीद कर अपनी कुर्सी बचा सकें.

मटके में रख सीएम को लौटाई बीमा राशि

कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट के अंदर जाने का प्रयास करते हुए जमकर नारेबाजी की लेकिन वहां मौजूद पुलिस जवानों ने प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने से रोक लिया. इस दौरान कुछ देर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहसबाजी भी हुई. कांग्रेस नेताओं ने जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव को नाममात्र की मिली बीमा राशि को लौटाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने नहीं लिया. इस लिए अब कांग्रेस यह राशि कोरियर के माध्यम से मुख्यमंत्री को पहुंचाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details