हरदा।मध्यप्रदेश के हरदा जिले मेंकलेक्टर अनुराग वर्मा ने मंगलवार को भू-अभिलेख शाखा में वेब जीआईएस सेल का उद्घाटन किया. भू-अभिलेख शाखा में वेब जीआईएस सेल के माध्यम से राजस्व एवं भू-अभिलेख कार्यों का क्रियान्वयन एवं तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा. इसके साथ ही सारा एप, क्रॉप कटिंग, गिरदावरी, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम एवं पीएम किसान पर किए जा सकने वाले कार्य भी किए जा सकेंगे.
हरदा कलेक्टर ने किया वेब जीआईएसएल का उद्घाटन, अब आसानी होगा तकनीकी समस्याओं का निराकरण - हरदा कलेक्टर अनुराग वर्मा
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मंगलवार को भू-अभिलेख शाखा में वेब जीआईएस सेल का उद्घाटन किया.इस ऐप के माध्यम से पीएम किसान योजना पर किए जाने वाले काम आसानी से किए जा सकेंगे
वेब जीआईएसएल का उद्घाटन
इस ऐप के माध्यम से क्राफ्ट कटिंग गिरदावरी मॉडर्न रिकॉर्ड रूम एवं पीएम किसान योजना पर किए जा सकने वाले कार्य भी आसानी से किए जा सकेंगे. गौरतलब है कि इस ऐप को लागू करने को लेकर बीते दिनों पटवारियों ने विरोध जताया था. भू अभिलेख शाखा में एसएलआर डॉ सुरेखा यादव ने तिलक लगाकर शाखा का संचालन करने वाले अधिकारी का स्वागत किया. इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं एडीएम डॉ. प्रियंका गोयल ने शाखा में होने वाले कार्यों की जानकारी ली है.