मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदाः 9वीं के छात्रों को 12वीं का पेपर दिये जाने का मामला, कलेक्टर ने दो शिक्षकों को किया सस्पेंड - कलेक्टर

हरदा जिले में 9वीं कक्षा के छात्रों को 12वीं का पेपर दिए जाने के मामले में जिला कलेक्टर ने दो महिला शिक्षकों को संस्पेड कर दिया है. वही इस पूरे मामले की जांच किए जाने के निर्देश भी दिए हैं

कलेक्टर एस विश्वनाथन

By

Published : Mar 2, 2019, 8:28 PM IST

हरदा। जिले के आवगांव कला स्कूल में 9वीं के छात्रों को 12वीं का पेपर दिए जाने के मामले में कलेक्टर ने दो शिक्षकाओं को सस्पेंड कर दिया है. वही इस पूरे मामले की जांच किए जाने के निर्देश भी दिए हैं. जबकि अब 12वीं के सभी शेष पेपर पुलिस की अभिरक्षा में करवाए जाएंगे.

दरअसल, मामला शनिवार का है जिला मुख्यालय हरदा से 11 किमी दूर ग्राम पंचायत आवगांव कला में 9वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था. लेकिन, स्कूल प्रबंधन ने इन छात्रों को 9वीं की बजाए 12 वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर थमा दिया था. जबकि बच्चों ने भी प्रश्नपत्र हल करके उत्तर पुस्तिका जमा कर दिए थे. वहीं अब इस घटना में जिला कलेक्टर विश्वनाथन ने कार्रवाई करते हुए. दो महिला शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है.

कलेक्टर एस विश्वनाथन

जैसे ही यह मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया उन्होंने हरदा एसडीएम एचएस चौधरी को जांच के लिए पाबंद किया. जबकि कक्षा 12 वीं के शेष सभी पेपर पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित हैं करने और उन्हें पुलिस की अभिरक्षा में ही कराए जाने के निर्देश दिए हैं. जबकि भोपाल से माध्यमिक शिक्षा मंडल की टीम आकर इस सिलसिले में विस्तृत जांच कर कर जा चुकी है. इस संबंध में मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा बाद कलेक्टर विश्वनाथन ने बताया कि 12वीं की परीक्षा टायम टेबिल के मुताबिक ही संचालित करवाई जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details