मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हम्मालों को नहीं मिला तुलाई का भुगतान, आधा दर्जन केंद्रों पर तुलाई का काम रुकने से किसान परेशान - एमपी न्यूज

हरदा में चल रही समर्थन मूल्य की खरीदी का लक्ष्य प्राप्त कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है. खरीदी शुरू होने से लेकर अब तक कई केंद्रों पर हम्मालों की राशि का भुगतान नहीं होने से आधा दर्जन से अधिक खरीदी केंद्रों पर हम्मालों ने तुलाई का काम बंद कर दिया है.

hammals
हरदा में चल

By

Published : Apr 29, 2020, 6:20 PM IST

हरदा।जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं और चने की फसल की तुलाई के लिए 155 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें करीब 4 हजार से अधिक हम्मालों के द्वारा केंद्रों पर तुलाई का काम किया जा रहा है, लेकिन खरीदी शुरू होने से लेकर अब तक कई केंद्रों पर हम्मालों की राशि का भुगतान नहीं होने से आधा दर्जन से अधिक खरीदी केंद्रों पर हम्मालों ने तुलाई का काम बंद कर दिया है. जिसके चलते अब किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हरदा में चल

बता दें कि हरदा में चल रही समर्थन मूल्य की खरीदी का लक्ष्य प्राप्त कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है. जिले में बीते साल बनाए गए 100 खरीदी केंद्र पर करीब साढ़े सात हजार हम्मालों ने तुलाई का काम किया था, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के संक्रमण फैलने की आशंका के चलते हम्मालों की कमी है, जबकि प्रशासन के द्वारा केंद्र की संख्या बढ़ाकर 155 कर दी गई है. जिन पर हम्मालों की संख्या 4 हजार है.

सहकारिता विभाग के अधिकारियों की माने तो सभी केंद्रों पर भुगतान किया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान विषम परिस्थितियों में काम करने पर भी हम्मालों को उनकी मेहनत का रुपया नहीं मिलने से हम्मालों में नाराजगी है, लिहाजा उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द भुगतान दिलाने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर अपना नम्बर आने पर केंद्र पर उपज लाने वाले किसानों को भी परेशान होना पड़ रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

corona news

ABOUT THE AUTHOR

...view details