मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: 119 सालों में पहली बार नहीं मनाया जाएगा सात दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव

हरदा के श्री पट्टाभिराम मंदिर में सालों से मनाए जाने वाले गुरू पूर्णिमा महोत्सव को इस बार कोरोना संक्रमण के चलते रद कर दिया गया है. 119 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इस उत्सव को नहीं मनाया जा रहा है.

Harda
Harda

By

Published : Jun 27, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 6:48 PM IST

हरदा। शहर के गढ़ीपुरा मोहल्ले में स्थित 119 साल पुराने गुरू गोंदवलेकर महाराज के श्री पट्टाभिराम मंदिर में सालों से गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है. मंदिर समिति के द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत लगातार 7 दिनों तक अखंड राम नाम जाप का आयोजन करने के साथ- साथ शहर में प्रभात फेरी भी निकाली जाती रही है, वहीं देर शाम भजन कीर्तन के साथ सात दिवसीय रामसत्ता का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मंदिर समिति के द्वारा सात दिवसीय उत्सव को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

सात दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव रद

हरदा के पट्टाभिराम मंदिर में मनाए जाने वाले सात दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव में देश के महानगरों के अलावा हर साल विदेशों से भी भक्तगण आकर बड़ी आस्था के मनाते रहे हैं, जिसमें 24 घंटे 7 दिनों तक अलग-अलग पारियों में रामसत्ता के साथ-साथ अखंड राम नाम जाप का भी आयोजन किया जा रहा है. हरदा शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद मंदिर समिति के द्वारा 119 सालों में पहली बार गुरु पूर्णिमा उत्सव को नहीं मनाने का निर्णय लिया है. मंदिर प्रबंधक का कहना है कि, पूरे शहर में पट्टाभिराम मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन कोरोना के चलते इस बार इसे रद कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details